
लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिका की राइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा इंजेक्शन बनाया है जिसे घड़ी की तरह पहना जा सकता है। इसे नाम दिया है सीरिंज वाच। इमरजेंसी की स्थिति में इसकी मदद से दवा ली जा सकती है। यह एक 3डी डिवाइस है। वैज्ञानिकों ने इसे इपिपेन के खतरों से बचाने के लिए विकसित किया है।
Wearable,device,syringe,watch,can,be,unfolded,to,administer,life,saving,shots,emergencies,rice,university,राइस,यूनिवर्सिटी,सीरिंज,वाच,
Comments
Post a Comment