पिथौरागढ़ में बर्फबारी के बाद सफेद चादर में ढका पूरा चौकोड़ी-Chaukori is full covered with white sheet of snow
 
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में इस बार बर्फबारी ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले की मुनस्यारी तहसील में इस सीजन में 18वीं बार बर्फबारी हुई है. इसी क्रम में बीते सोमवार की रात जमकर बर्फ गिरी. मिली जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में सन् 1970 के बाद इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का सैलानी तो जमकर मजा उठा रहे हैं, लेकिन जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है. भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग एक बार फिर कालामुनी के पास बंद हो गया है. वहीं चौकोड़ी में भी बीती रात जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी से पूरा चौकोड़ी सफेद चादर में ढक गया है.
Comments
Post a Comment